Deepawali Wishes
दीपावली शुभकामनाएं
दीपावली, जिसे दीवाली या लक्ष्मी पूजा (लक्ष्मी पूजा) के रूप में जाना जाता है, दुनिया भर में लाखों लोग दीपावली, रोशनी का त्योहार मनाते हैं, न केवल हिंदू बल्कि जैन और सिख समुदाय भी खुशी से दिवाली मनाते हैं। दीपावली शुभकामनाएं, उत्सव, रोशनी का त्योहार। हिंदू मान्यता के अनुसार जब भगवान राम रावण का वध कर महाराज विभीषण को लंका का राजा बना कर लंका से अपने वनवास के 14 वर्ष पूरे करके अपनी जन्मभूमि अयोध्या वापस लौट रहे थे तब भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण जी, हनुमान जी के अयोध्या आगमन का समाचार सुन कर अयोध्यावासियो ने घी के दीयो से पूरी अयोध्या नगरी को जगमगा दिया उनके रास्ते में फूलो की बारिश की इसलिए इसे दीपोत्सव भी कहा जाता है
क्योंकि इस दिन महा लक्ष्मी माता की पूजा की जाती है हिंदू कैलेंडर के अनुसर कार्तिक माह की अमावस्या के दिन रात में पूजा की जाति है इसलिये इस त्यौहार को लक्ष्मी पूजन के रूप मैं भी जाना जाता है
Deepawali Wishes 2022
- Happy Diwali
- May this Deepawali bring glory and fame to you
- Happy Diwali to all of your friends
- Happy Deepawali
- Deepawali ki Hardik Shubhamayi
- Happy Diwali Mummy papa
- दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
- दीवाली मुबारक हो जी
- खुशियों भरी जगमग दीवाली मुबारक हो आपको और आपके परिवार को
- मेरे और मेरे परिवार की तरफ से दीपावली की हार्दिक बधाई आपको और आपके परिवार को
- लक्ष्मी पूजन की हार्दिक शुभकामनाए
- विघ्नों का नाश हो,ज्ञान का प्रकाश हो, खुशियों का उजाला हो घर में लक्ष्मी जी का वास हो इन्हीं शुभ कामनाओं के साथ Happy Deepawali
- दीपावली मनाई सुहानी
- धन वर्षा
- अवधपुरी प्रभु आवत जानी।
- भई सकल सोभा कै खानी ।
- दीपोत्सव
- आस्था के दीपो से होगा जगमग संसार
- दीपावली है रोशनी का त्यौहार
- दीपावली लाई है सुनहरा अवसर, खुशियों से भरे हर घर,यादगार बने आपका हर पल हैप्पी दीवाली
Deepawali के पावन पर्व पर विशेष ध्यान पूजा अर्चना करते हैं के बारे में पहले कुछ बाते आप को बताते चले ।
पूजन के लिए लक्ष्मी जी,गणेश जी की मिट्टी से बनी छोटी छोटी दो मूर्तियां सुंदर सी अच्छी सी,एक फूल माला गुलाब की या गेंदे कि को आपकी पसंद हो
बात करते हैं पूजा के समान कि तो वैसे तो हर कोई इस बारे में जानता है पर फिर भी बहुत से लोगो को ये नहीं पता उनको याद दिलाने के लिए बता दे।
एक रोली का पाउच,एक कलावा , लोंग के जोड़े शादी शुदा लोग दो जोड़े चढ़ाते हैं कुवारे लोग एक जोड़ा चढ़ाते हैं (एक जोड़े में दो लौंग होती हैं) हवन सामग्री,पान का पत्ता नोक वाला,एक चांदी का सिक्का गणेश,लक्ष्मी वाला एक मिट्टी का बड़ा दीपक( दिया )11छोटे दीपक काम से कम बाकी आप अपने घर के रिवाज के हिसाब से 21,31,51,101,या उससे भी ज्यादा ले सकते हैं, सरसों का तेल दीपक मै भरने के लिए रूई की लंबी बत्ती का पैकेट पांच प्रकार के फल,पांच तरह की मिठाई,पांच प्रकार की मेवा जैसे गोला,काजू, किशमिश, मखाने, हरी इलायची (छोटी इलायची),एक कमल का फूल,गंगाजल, गाय के गोबर से बना उपला (कंडा)भी बोला जाता हैं अज्ञारी के लिऐ, चावल और हल्दी मिलाकर पीस हुआ लेप थोड़ा पतला छिटा मारने के लिए जिसे एपन बोलते हैं, खील, खिलौना ( चीनी के हाथी घोड़े),एक दीपावली का कैलेंडर पूजा का सामान एक थाली में सजा कर घर के सभी सदस्यों के साथ निर्धारित कार्यक्रम दीवाली पूजा का समय मुहूर्त देखकर विधि विधान से पूजा शुरू करें उसके बाद जलते हुए दियो को घर के दरवाजे पर छत पर आंगन में रसोई में रखे बड़ो का पैर छू कर आशीर्वाद लें अपने अड़ोस पड़ोस मै मिठाई बांटकर खाएं बच्चों को Diwali gifts बांटे .
Q. What is Diwali or Deepawali?
A. Diwali is a festival of lights.
Q. When is Diwali 2022?
A. on Monday 24 October 2022
Read More Posts on Amitvarshneyad