Vridha Pension Yojana- हर महीने मिलेंगे ₹1800

Share this:

Vridha Pension Yojana- In This Post Check Vridha Pension Yojana Benefits, Application Process, Eligibility And Other Information Here.

भारत सरकार अपने नागरिकों के कल्याण के लिए आए दिन नई योजना चलाती रहती है। भारत सरकार अपने सभी नागरिकों को समान अधिकार प्रदान करती है। फिर उसमें चाहे बच्चे हो या बड़े। आप प्रतिदिन खबरों में देखते होंगे कि केंद्र सरकार छात्राओं के लिए योजनाएं लांच कर रही है। उसी प्रकार बेरोजगार लोगों के लिए भी योजनाएं निकाली जा रही है। ठीक इसी प्रकार हरियाणा राज्य में भी Haryana Vridha pension yojana की शुरुआत की गई है। आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको वृद्ध पेंशन योजना हरियाणा के बारे में पूरी जानकारी देंगे ।

अगर आप भी हरियाणा राज्य के नागरिक हैं और आप  वृद्ध पेंशन योजना की योग्यता के अंतर्गत आते हैं, तो आप भी इस योजना के लिए Apply कर सकते हैं और इसका फायदा उठा सकते हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे Haryana Vridha pension yojana क्या है? इसके लिए कौन-कौन योग्य है? आप इस योजना के तहत Online आवेदन क्या कैसे कर सकते हो? इस योजना के मुख्य उद्देश्य क्या है? इस योजना का लाभ क्या है? पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ना, तो चलिए शुरू करते हैं हमारा आज का लेख-

What is Vridha pension yojana In Hindi

हरियाणा सरकार द्वारा Old Age Pension को राज्य में 2017 लॉन्च किया गया था। इस योजना को 2021-22 में हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा संचालित किया जा रहा है। योजना के तहत ₹1800 दिए जाते है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी 60 वर्ष की उम्र तक के या इससे अधिक उम्र के लोग आते हैं जो कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र हैं।

 वृद्ध पेंशन योजना हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा राज्य के बुजुर्ग नागरिकों के लिए लांच की गई है। इस योजना के तहत हरियाणा सरकार राज्य में मौजूद बुजुर्ग लोगों को पेंशन देगी। इस योजना के कुछ नियम कायदे कानून है। इसके लिए कुछ योग्यताएं बनाई गई है। कोई भी नागरिक अगर उन योग्यताओं को पूरा करता है तो वह Old Age Pension के तहत पेंशन का हकदार होगा।

वृद्ध पेंशन योजना हरियाणा के अंतर्गत हरियाणा राज्य के सभी बुजुर्ग स्त्री और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं। Vridha pension yojana हरियाणा के तहत राज्य के सभी बुजुर्ग स्त्री और पुरुष को प्रति महीने पेंशन दी जाएगी। जिससे कि उन्हें बुढ़ापे में किसी पर आश्रित नहीं होना पड़े और वे अपना खर्चा स्वयं चला सकेगे। वृद्ध पेंशन योजना हरियाणा के तहत सरकार ने बुजुर्ग लोगों की वित्तीय सहायता करने के लिए यह योजना का शुभारंभ किया है।

 Vridha pension yojana के तहत पेंशन की धनराशि प्रत्येक माह लाभार्थी के खाते में बैंक खाते में सीधे Transfer की जाएगी। पेंशन को सीधे बैंक खातों में देने का मुख्य उद्देश्य यह है कि जिसे बुजुर्गों को पेंशन के लिए लंबी-लंबी लाइनों में ना खड़ा होना पड़े और वे बहुत ही आसानी के साथ अपने Bank Account से पैसे ले सके। इस योजना का मैन टारगेट यह है कि बुजुर्ग लोग बुढ़ापे में अपना सर उठाकर चल सके और उन्हें अपने खर्चे के लिए किसी और पर निर्भर ना होना पड़े। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि अभी हाल ही में हरियाणा सरकार Vridha pension yojana के तहत दी जाने वाली प्रतिमाह पेंशन की धनराशि को बढ़ाने के बारे में सोच रही है।

Vridha Pension Yojana In Hindi Main objectives

राज्य में कई बुजुर्ग लोग ऐसे होते हैं  जिनके पास बुढ़ापे में कोई भी इनकम का सोर्स नहीं रहता है। सरकार द्वारा ऐसे लोगों की सहायता करने के लिए वृद्ध पेंशन योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी बुजुर्ग लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है। जिससे में बुढ़ापे में अपनी रोजी रोटी का खर्चा उठा  सके। हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई वृद्ध पेंशन योजना के मुख्य उद्देश्य बुजुर्गों की आर्थिक सहायता के लिए है।

यह योजना हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के सभी बुजुर्ग लोगों के कल्याण के लिए चलाई गई है। ज्यादातर वृद्ध आश्रम में उन लोगों को देखा गया है जिनके परिवार वाले बुढ़ापे में उनकी मदद करने से मना कर देते हैं और उनको वृद्ध आश्रम में छोड़ देते हैं। सरकार ने उन सभी लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए इस तरह की योजना  की शुरुआत की है। वृद्ध पेंशन योजना देश के लगभग सभी राज्यों में चलाई जा रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य यह है कि बुजुर्ग लोगों का बुढ़ापे में यह पेंशन सहारे के रूप में काम करें। यह सरकार द्वारा बुजुर्गों को प्रतिमा पेंशन के रूप में एक वित्तीय सहायता है जिससे वह समाज में सम्मान से जी सके।

Haryana Old Age Pension scheme Benefits

  • हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई Vridha pension yojana राज्यों के बुजुर्गों के लिए है जिसके बेहद सारे फायदे हैं।
  •  Age Pension Haryana के तहत 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के स्त्री या पुरुष को प्रतिमाह ₹1800 की धनराशि पेंशन के रूप में दी जाएगी।
  • यह धनराशि आवेदकों के सीधे बैंक खातों में Transfer की जाएगी ।
  • इस प्रकार हरियाणा सरकार ₹1800 महीना देकर अपने राज्य के सभी बुजुर्ग नागरिकों की वित्तीय सहायता करेगी।
  • अभी हाल ही में सरकार द्वारा इस धनराशि को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। सरकार इस धनराशि को प्रतिमाह1800 से 2500 रुपए करने की सोच रही है।
  • सरकार द्वारा उठाया गया कदम बहुत ही निर्णायक है।
  • केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई इस तरह की योजना देश में समानता की भावना को प्रबल करती है।
  • Old Age Pension से बुजुर्ग लोगों की वित्तीय सहायता होगी। योजना का उद्देश्य राज्य के सभी बूढ़े लोगों को सम्मान के साथ जीने का अवसर प्रदान करना है।
  • हरियाणा राज्य का कोई भी बुजुर्ग नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकता है।
  • Haryana Old Age Pension scheme के तहत मिलने वाली धनराशि डीबीटी( डायरेक्ट बेनिफिट Transfer) के माध्यम से लाभार्थी के खातों में सीधे दी जाएगी।

Haryana Vridha pension yojana Eligibility

अब हम आपको बताते हैं कि हरियाणा वृद्ध पेंशन योजना के लिए कौन से लोग पात्र हैं, अब हम आपको इस योजना की  पात्रता के बारे में डिटेल से बताते हैं

  • Haryana Old Age Pension scheme यह योजना हरियाणा सरकार के द्वारा चलाई गई है जिसका सीधा मतलब यह है कि इस योजना का लाभ केवल हरियाणा प्रदेश के वृद्ध व्यक्ति ही उठा सकते हैं। अगर इस योजना का आवेदक व्यक्ति किसी दूसरे प्रदेश से ताल्लुक रखता है तो वह इस योजना का लाभ लेने के लिए योग्य नहीं है।
  •  इस योजना के तहत आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए ।
  • इस योजना में बुजुर्ग स्त्री और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन Online होगा जिसे आप निकटतम जन सेवा केंद्र में जाकर करवा सकते हैं।
  • Haryana Old Age Pension scheme के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की परिवार की वार्षिक आय ₹200000 से कम होनी चाहिए।
  • यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी सरकार या स्थानीय सांविधिक निकाय से पेंशन प्राप्त कर रहा है या वह सरकार द्वारा जारी की गई किसी अन्य पेंशन योजना का लाभ उठा रहा है, तो वह Old Age Pension के लिए योग्य नहीं होगा। वह इस योजना में आवेदन करके इसका लाभ नहीं उठा सकता।

Vridha pension yojana में आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी Documents

अगर आप Old Age Pension Haryana में मैं अपना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं और इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके पास नीचे लिखे हुए कुछ महत्वपूर्ण Document होने ही चाहिए, अगर आपके पास इन Documents में से कुछ मिसिंग है तो फिर आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कराने के योग्य नहीं हो. आपके पास इस योजना से जुड़े हुए सभी Document होने ही चाहिए जो कि कुछ इस प्रकार हैं.

  • आधार कार्ड वोटर
  • आईडी कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • आय प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक डिटेल्स
  • अकाउंट नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

अगर आपके पास यह सभी Document हैं तो आप Vridha pension yojana में सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते हैं।

Also Read This-

How To Apply For Vridha Pension Yojana

अगर आप वृद्ध पेंशन योजना हरियाणा के तहत Online आवेदन करना चाहते हैं तो आपको कुछ सिंपल स्टेप फॉलो करने होंगे। लेकिन ध्यान रखें इन सभी इस टेप को आपको बेहद ही  ध्यान पूर्वक पूरा करना है। तभी आपका ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक हो पाएगा। हरियाणा वृद्ध पेंशन योजना 2022 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे लिखे हुए सभी स्टेप को वन बाई वन फॉलो करना है ।

  • Vridha pension yojana में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले वृद्ध पेंशन योजना हरियाणा की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसके आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है।
  • अब आपको इसके बाद इस डाउनलोड किए गए आवेदन फॉर्म को प्रिंट निकाल लेना है  ।
  • उसके बाद इसमें मांगी गई सभी जरूरी जानकारी को कर्म अनुसार भरना है।
  • आवेदन फॉर्म को भरने के बाद आपको इस पर अपने जिले से संबंधित नंबरदार/ सरपंच /एमसी में से किसी एक के सिग्नेचर कराने हैं।
  • अब आपको इस सिग्नेचर फॉर्म को स्कैन कराना है। (इसमें ध्यान देने योग्य बात यह है कि इस सिग्नेचर फॉर्म की पीडीएफ को 1MB से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए)
  • इसके बाद आपको वृद्ध पेंशन योजना हरियाणा में मांगे गए सभी जरूरी Documents को स्कैन करा लेना है। (उनकी फाइल की पीडीएफ भी 1 एमबी से ज्यादा की नहीं होनी चाहिए)
  • इस पूरे Process के बाद आपको सरल हरियाणा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉगइन आईडी बनाना है और लॉगइन करना है।
  • लॉग इन करने के बाद ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए सबमिट के Option पर क्लिक करना है।
  •  इसके बाद आपको वृद्ध पेंशन योजना हरियाणा में आवेदन करें Registration के Option पर क्लिक करना होगा।
  •  Registration के Option पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें मांगी गई सारी जरूरी जानकारी को आपको उसमें भरना है।
  • उसके साथ ही इसमें मांगे गए सारे Documents को भी अपलोड करना है।
  • Registration को कंप्लीट करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपको नागरिक आईडी भी बनानी है।

  • इस पूरे Process को Step By Step फॉलो करने से आपको लास्ट में एक रेफरेंस आईडी मिलेगा, जिसे आप फ्यूचर के लिए सिक्योर करके रखना है।
  • इस प्रकार आपका वृद्ध पेंशन योजना हरियाणा के तहत Online आवेदन सक्सेसफुली हो जाएगा और हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार आपके खाते में हर महीने Old Age Pension Haryana की धनराशि सफलतापूर्वक आनी शुरु हो जाएगी।

Haryana Vridha pension yojana के लिए जन सेवा केंद्र के द्वारा आवेदन

Vridha pension yojana में आप जन सेवा केंद्र के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं, जो की बहुत ही सिंपल स्टेप में सक्सेसफुली हो जाएगा। इसके लिए आपको अपने निकटतम जन सेवा केंद्र में जाना होगा ।आपको जन सेवा केंद्र के संचालक को वृद्ध पेंशन योजना हरियाणा के तहत Online आवेदन के लिए सूचित करना होगा और उसको आवश्यक सभी Document देने होंगे। जिनकी सहायता से वह आपका Online आवेदन कर सकेगा। जन सेवा केंद्र संचालक द्वारा सफलतापूर्वक आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर देगा होगा। जिसकी सहायता से आप अपनी Vridha pension yojana की स्थिति को चेक करा सकेंगे।

How To Check Status of Haryana Vridha pension yojana

अगर आप ने Vridha pension yojana के तहत आवेदन किया है, तो आप अपने रेफरेंस आईडी की सहायता से इसकी status चेक कर सकते हैं।

  • status चेक करने के लिए आपको हरियाणा सरकार की सामाजिक न्याय पेंशन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको लाभ पत्रों की सूची देखें के Option पर क्लिक करना होगा।
  • जहां पर आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा। जहां पर आपको कुछ जानकारियां पूछी जाएंगी। जैसे जिला, क्षेत्र, ब्लॉक, नगर पालिका, वार्ड नंबर, सेक्टर ,पेंशन नाम, कैप्चर कोड आदि।
  • आप को इन सारी जानकारियों को भर लेना है और उसके बाद लाभ पत्र की सूची देख के Option पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामनेVridha pension yojana की लिस्ट आ जाएगी ।जहां से आप अपने पेंशन की स्थिति देख सकते हैं।

Conclusion

आज के इस लेख के माध्यम से हमने आपको Vridha pension yojanaके बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। अब तक आपको यह समझ आ गया होगा कि वृद्ध पेंशन हरियाणा योजना क्या है इस योजना को चलाने के पीछे सरकार के क्या उद्देश्य हैं और इससे आपको कैसे लाभ मिल सकता है, क्या है इसकी पूरी एप्लीकेशन प्रोसेस? अगर आप भी आपके मन में इस योजना से जुड़ा हुआ कोई डाउट है ,तो उसके लिए हम आपको नीचे कुछ FAQ दे रहे हैं जिनको पढ़कर आप अपने डाउट सॉल्व कर सकते हैं।

Official Website- Click Here

Frequently Asked Question

1– Haryana Vridha pension yojana के तहत मिलने वाली धनराशि कितने रुपए है?

वर्तमान समय में वृद्ध पेंशन योजना हरियाणा के तहत मिलने वाली धनराशि  ₹1800 प्रतिमाह है लेकिन हरियाणा सरकार अभी हाल ही में इसे ₹24 प्रतिमाह करने के बारे में सोच रही है।

2- Haryana Vridha pension yojana के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?

वर्तमान समय में वृद्ध पेंशन योजना हरियाणा का हेल्पलाइन नंबर 0172-2713277,2715090 है।

3- Old Age Pension कब शुरू की गई थी?

वृद्ध पेंशन योजना हरियाणा सरकार द्वारा 2017 में शुरू की गई थी।

4- Haryana Old Age Pension scheme के लिए कैसे Apply करें?

इसके लिए आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अभी तक फार्म को डाउनलोड करना होगा इसके बाद  जो हमने आपको इस लेख आवेदन की पूरी प्रोसेस बताई, उसको वन बाई वन अप्लाई करना है। इसके बाद आप इस योजना में सफलतापूर्वक आवेदन कर सकते हैं।
इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको हरियाणा सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और हमारे बताए गए Process के अकॉर्डिंग Step By Step उसे फॉलो करना होगा।

5- Old Age Pension की धनराशि बैंक खातों में कब तक आ जाएगी?

हरियाणा राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक माह के अंत में लाभार्थी के खाते में पेंशन की धनराशि भेज दी जाती है इस महीने की पेंशन लाभार्थी के खाते में महीने के अंत तक पहुंच जाएगी।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

 - 
Arabic
 - 
ar
Bengali
 - 
bn
English
 - 
en
French
 - 
fr
German
 - 
de
Hindi
 - 
hi
Indonesian
 - 
id
Portuguese
 - 
pt
Russian
 - 
ru
Spanish
 - 
es